पंजाब बॉर्डर पर हथियार तस्करी का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार, आठ पिस्तौल बरामद

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमावर्ती क्षेत्र मेंसयुक्त आपॅरेशन चलाकर हथियार तस्करी के चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से आठ हथियार बरामद किए गए हैं। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपितों के पास से आठ अलग-अलग किस्म की पिस्तौल बरामद की हैं।

अमृतसर के घरिंडा पुलिस थाने में मामला दर्ज करके पूरे नेटवर्क और उसके संबंधों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की शिनाख्त अमृतसर निवासी लखविंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह, तरनतारन जिला निवासी आकाशदीप सिंह व गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपितों से पूछताछ के दौरान पता लगाया जाएगा कि वह हथियार कहां से लेकर आए हैं और इन्हें कहां सप्लाई करना था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप