पीलीभीत में घर में घुसे असलहाधारी बदमाश, गृहस्वामी को मारी गोली

पूरनपुर, पीलीभीत। बिजली का तार काटने के बाद लूट करने की नियत से घर में घुसे असलहों से लैस बदमाशों की आहट पर गृहस्वामी की नींद खुल गई। गृहस्वामी के विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे से फायर झोंक दिया। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। फायरिंग में घायल ग्रामीण की लखनऊ के एक निजी अस्पताल में हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना से ग्रामीणों में दहशत है।सूचना पर पंहुची पुलिस ने पड़ताल की।थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव बरगदिया निवासी अनिल यादव का परिवार रक्षाबंधन के पर्व को लेकर रिश्तेदारी में गया हुआ था। रविवार की रात वह अकेले घर में सो रहे थे। रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे अवैध असलहों से लैस तीन बदमाशों ने घर की मेन लाइन का तार काट दिया।अंधेरा होने के बाद बदमाश घर के अंदर दाखिल हो गए।आहट पर अनिल यादव की नींद खुल गई। उन्होंने एक बदमाश को मौके से दबोच लिया।छीना झपटी के बाद बदमाशों ने गृहस्वामी पर अवैध तमंचे से फायर झोंक दिया।हाथ में गोली लगने से वह लहूलुहान हो गए। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। चीख पुकार पर आस पड़ोस के दर्जनों ग्रामीण एकत्र हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया,सेहरामऊ उत्तरी थाना प्रभारी संजय सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को उपचार के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने घायल ग्रामीण को लखनऊ हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्वजनों के अनुसार ग्रामीण की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकार प्रतीक दहिया ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर जांच की गई। लूट और चोरी संबंधित कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। घटना की सम्पूर्ण जांच कर सही विधिक कार्रवाई संपन्न कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें