
- 5 किलो चांदी, 2 तोला सोना, 50 हजार की नकदी लूट ले गए बदमाश
- दिनदहाड़े लूट से दहशत में व्यापारी, पुलिस गश्त की खुली पोल
फतेहपुर । पुलिस की निष्क्रियता से चोर लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। दुकान बंदकर बाइक से घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी को बाइको में सवार असलहाधारी बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और उसके पास रखा नगदी व जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गए, विरोध करने पर बदमाशों ने सर्राफ को असलहों की बट से पीट पीटकर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के हरियापुर गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार सोनी पुत्र राम प्रकाश थाना क्षेत्र के दसवां मील चौराहे स्थित किराए की बिल्डिंग में महालक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान चलाता है, जो कि बीती देर शाम रोज की तरह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था, तभी जैसे ही वह थाना क्षेत्र के जिन्दपुर व हरियापुर गांव के बीच स्थित स्याही तालाब के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे दो बाइको में सवार नकाबपोश असलहाधारी बदमाशो ने ओवरटेक कर बाइक रोक ली, इससे पहले की वह कुछ समझ पाता, बदमाशो ने उसकी कनपटी में तमंचा सटा पास में मौजूद नगदी व सोने चांदी से भरा बैग छीनने का प्रयास शुरू कर दिया।
विरोध करने पर बदमाशों ने भुक्तभोगी सर्राफ के ऊपर ताबड़तोड़ तमंचे की बट से प्रहार शुरू कर दिया, जिससे सर्राफ़ घायल होकर गिर पड़ा, बदमाश रुपयों व जेवरात से भरा बैग छीनकर बाइको से फर्राटा भरते हुए फरार हो गए। बकौल भुक्तभोगी बैग में 50 हजार की नगदी समेत दो तोला सोना व पांच किलो चांदी थी। बदमाश जाते जाते पीड़ित का मोबाइल और बाइक की चाबी ले गए। भुक्तभोगी सर्राफ ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर घटना के खुलासे की गुहार लगाई है, भुक्तभोगी सर्राफ की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की एफआईआर दर्जकर जांच पड़ताल में जुटी है।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशो के खिलाफ साक्ष्य खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन घटना स्थल के आसपास एक अदद भी सीसीटीवी कैमरा न लगा होने से पुलिस के हाथ ऐसे कोई अहम सुराग नहीं लग सके जिससे पुलिस बदमाशो तक आसानी से पहुंच सके। वहीं दिन दहाड़े हुई लूट पाट की वारदात से क्षेत्र में खासकर ब्यापरियो में दशहत फैल गई, क्षेत्र में आये दिन घटित होने वाली आपराधिक वारदाते लूट, छिनैती व चोरी की वारदातों की खास वजह क्षेत्रीय आवाम ने पुलिस की सुस्त कार्यशैली करार दिया है।
जिन्होंने पुलिस की गश्त पर भी सवालिया निशान लगाते हुए ललौली पुलिस की कार्यशैली के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की है। इस बाबत सीओ जाफरगंज होरीलाल ने बताया कि खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई हैं बदमाशो के हेलमेट लगाने की वजह से पीड़ित हुलिया नहीं बता पा रहा है, दो चार किमी के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं घटना के खुलासे के प्रयास जारी हैं।