![](https://bhaskardigital.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-06-at-17.29.04.jpg)
- ‘अरगा’ ब्रांड की बड़ी उपलब्धि: गोंडा की SHG दीदियों ने अमेज़न पर पहला ऑर्डर किया डिस्पैच
गोंडा। आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए गोंडा जिले की स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) दीदियों ने आज ‘अरगा’ ब्रांड के तहत अपना पहला अमेजन ऑर्डर सफलतापूर्वक डिस्पैच कर दिया। यह उपलब्धि न केवल इन महिलाओं की मेहनत और लगन का प्रमाण है, बल्कि ‘अरगा’ ब्रांड को एक नई पहचान भी दिला रही है।
‘अरगा’ ब्रांड गोंडा जिले की एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) से जुड़ी महिलाओं द्वारा संचालित एक स्थानीय उत्पाद ब्रांड है, जो पूरी तरह से प्राकृतिक, शुद्ध और घरेलू उत्पादों के लिए जाना जाता है। इस ब्रांड के तहत ग्रामीण महिलाएं मसाले, आचार, अनाज के उत्पाद, हर्बल जूस और अन्य खाद्य सामग्री तैयार करती हैं। यह ब्रांड न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रहा है, बल्कि महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर कर रहा है।
पहला ऑर्डर : आत्मनिर्भरता की नई उड़ान –
लखनऊ निवासी कुशाग्र पांडेय ने ‘अरगा’ ब्रांड के तहत मक्के का आटा, भरवां मिर्च अचार और आंवला जूस का ऑर्डर दिया था। यह ऑर्डर इस बात का प्रमाण है कि SHG दीदियों के उत्पादों को उपभोक्ताओं का विश्वास और सराहना मिल रही है। अपने शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के कारण ‘अरगा’ ब्रांड अब स्थानीय से राष्ट्रीय स्तर की ओर बढ़ रहा है।
जिलाधिकारी ने की सराहना –
गोंडा की जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “यह सिर्फ एक ऑर्डर नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। गोंडा की SHG दीदियों ने यह साबित कर दिया है कि आत्मनिर्भर भारत की नींव गांवों से ही रखी जा रही है। ‘अरगा’ ब्रांड से जुड़ी महिलाओं की मेहनत और लगन काबिले-तारीफ है, और जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करता रहेगा ताकि यह ब्रांड और ऊंचाइयों तक पहुंचे।”
महिला सशक्तिकरण को नई दिशा –
इस सफलता से यह स्पष्ट होता है कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भरता की राह पर मजबूती से आगे बढ़ रही हैं। ‘अरगा’ ब्रांड केवल एक व्यापारिक नाम नहीं है, बल्कि महिला उद्यमिता, संघर्ष और सफलता की एक मिसाल है। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से यह ब्रांड महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता और रोजगार के नए अवसर खोल रहा है।
‘अरगा’ ब्रांड से जुड़ी महिलाओं को प्रोत्साहित करने और उनके उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। यह ब्रांड न केवल गोंडा, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन सकता है।