
आजकल WhatsApp पर अनजान नंबर से मैसेज आना आम बात हो गई है। कुछ मैसेज इतने ज्यादा और बार-बार आते हैं कि सिर दर्द बनने लगते हैं। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है! WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च किया है – ‘Block Unknown Account Messages’, जो ऐसे मैसेज से आपको छुटकारा दिला सकता है।
ये फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्हें बार-बार अनजान नंबर से परेशान किया जा रहा है। इसकी मदद से आप ऐसे अकाउंट्स को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं, और वो मैसेज आपके इनबॉक्स तक नहीं पहुंचेंगे।
कैसे करें इस फीचर को ऑन?
- सबसे पहले WhatsApp ऐप खोलें।
- ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें और Settings में जाएं।
- अब Privacy ऑप्शन चुनें।
- नीचे स्क्रॉल करें और Advanced ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपको Block Unknown Account Messages का विकल्प दिखेगा – इसे On कर दें।
बस! अब कोई भी अनजान नंबर अगर बार-बार मैसेज भेजेगा, तो WhatsApp खुद उसे ब्लॉक कर देगा। इससे आपका चैट एक्सपीरियंस और भी सुरक्षित और सुकूनभरा हो जाएगा।
तो अगली बार अगर कोई अनजान शख्स परेशान करे, तो इस सिंपल सेटिंग से तुरंत राहत पाइए!