
पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ जिले में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। पिछले कई दिनों से आसमान में बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन बारिश न होने से लोगों को निराशा हाथ लगी है। मंगलवार को मौसम साफ रहने के बावजूद ऊंची हिमालयी चोटियों पर बादल छाए रहे, जिसका असर निचले इलाकों में ठंड के रूप में महसूस किया गया।
सुबह-शाम तापमान तेजी से गिर रहा है और लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं। लंबे समय से बारिश न होने के कारण जमीन की नमी खत्म हो गई है और कुछ स्थानों पर जंगलों में धुएं के गुबार भी उठते दिख रहे हैं।
पंचाचूली, राजरंभा, नाग्निधुरा और नेपाल स्थित धौलगिरी सहित कई हिमालयी चोटियों पर बर्फ न पिघलने से उनका रंग काला दिखाई पड़ रहा है, जिससे पर्यटक भी आकर्षित नहीं हो पा रहे हैं। चौकोड़ी के पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक दीप पंत के अनुसार, दिन में धूप तेज है, लेकिन रात को पाला गिरने से सर्दी तीखी हो जाती है।
मुनस्यारी, डीडीहाट, बेड़ीनाग, गंगोलीहाट और कनालीछीना क्षेत्र में लोग शाम होते ही अलाव जलाकर ठंड से राहत लेते नजर आते हैं। वहीं बदलते मौसम की वजह से सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डॉक्टरों ने लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव करने की सलाह दी है।










