तुम चौकी इंचार्ज तो क्या चौकीदार के लायक नहीं : विधायक

सेउता विधायक ज्ञान तिवारी ने बहादुरगंज चैकी इंचार्ज को लताड़ा 

गंभीर आरोपों पर एसपी से की शिकायत

सीतापुर। शुक्रवार को सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा क्षेत्र की बहादुरगंज पुलिस चौकी में उस समय हड़कंप मच गया, जब सेउता विधायक ज्ञान तिवारी एक पीड़ित मजदूर की शिकायत पर अचानक वहाँ पहुँच गए। विधायक ने चैकी इंचाजर् पर भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिसकमीर् चैकी इंचाजर् नहीं, बल्कि चैकीदार के लायक भी नहीं हैं।

मजदूर से जबरन वसूली का आरोप

यह पूरा मामला एक मजदूर से जुड़ा है, जिसे लखनऊ के एक ठेकेदार ने 10,000 रुपये की मजदूरी देने के बजाय उल्टा उस पर लूट का झूठा मुकदमा दजर् कराने की धमकी दी थी। मजदूर के अनुसार, ठेकेदार ने उससे कहा कि अगर वह 5,000 रुपये नहीं देगा, तो उसके खिलाफ लूट का मुकदमा दजर् कर दिया जाएगा। जब विधायक ज्ञान तिवारी इस शिकायत पर चैकी पहुँचे, तो उन्होंने देखा कि वह ठेकेदार आराम से दरोगा के बिस्तर पर लेटा हुआ था। इस दृश्य को देखकर विधायक का गुस्सा फूट पड़ा। विधायक ने चैकी इंचाजर् और पुलिसकमिर्यों पर गरीबों से पैसे खाने का आरोप लगाते हुए कड़ी भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने कहा, ष्तुम चैकी इंचाजर् नहीं चैकीदार के लायक नहीं। गरीबों से पैसा खाने वालों तुम कोढ़ी हो जाओगे। तुम्हारी नस्लें खराब हो जाएंगी।ष् उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकमीर् मजदूर को मजदूरी दिलाने के बजाय उल्टा उस पर मुकदमा दजर् कराने की धमकी दे रहे हैं, जो बेहद शमर्नाक है।

पुलिसकमिर्यों की शिकायतें और एसपी को निदेर्श

इस दौरान, मौके पर मौजूद कई अन्य लोगों ने भी चैकी इंचाजर् और सिपाहियों के खिलाफ शिकायतें कीं और बताया कि किस तरह चैकी पर लूट-खसोट मची हुई है। विधायक ने तत्काल पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी और दोषी पुलिसकमिर्यों के खिलाफ कड़ी कारर्वाई करने के लिए कहा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ष्मैं तुम सभी के खिलाफ कारर्वाई करा कर रहूँगा, सभी पर मुकदमा दजर् कराऊँगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें