
झांसी। तहसील गरौठा क्षेत्र के ग्राम मारकुंआ में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा में एक फील्ड ऑफिसर की दबंगई और मनमानी का मामला सामने आया है। ग्राम मारकुंआ निवासी पुष्पेंद्र पाठक पुत्र धीरेन्द्र पाठक ने उपजिलाधिकारी गरौठा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि सोमवार को वह अपनी 65 वर्षीय वृद्धा माता मीरा देवी के खाते से पैसा निकालने बैंक गया था। विड्रॉल भरने के बाद बैंक कैशियर ने उसे पास करवाने के लिए फील्ड ऑफिसर के पास भेजा। जब वह वृद्ध मां को लेकर फील्ड ऑफिसर के पास पहुंचा तो जनाब मोबाइल पर व्यस्त थे।
करीब 30 मिनट तक विनती करने के बावजूद उन्होंने काम करना मुनासिब नहीं समझा। जब पुष्पेंद्र ने अपनी समस्या दोहराई तो अधिकारी आपा खो बैठे। गुस्से में फील्ड ऑफिसर ने कहा, “हम अपने हिसाब से काम करेंगे, तुम्हारे नहीं।” इसके बाद अपशब्द कहे और शाखा में मौजूद दलालनुमा लोगों से युवक को जबरन बाहर निकलवा दिया।
इस पूरे घटनाक्रम से आहत पुष्पेंद्र ने उपजिलाधिकारी गरौठा को प्रार्थना पत्र सौंपकर दोषी अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
इस घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में भी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि बैंक शाखा में आए दिन दलालों का कब्जा और अफसरों की मनमानी हद पार कर चुकी है। आम उपभोक्ताओं को घंटों परेशान किया जाता है, जबकि दलालों के काम चुपचाप पहले निपटा दिए जाते हैं।
मामला तूल पकड़ता देख उपजिलाधिकारी ने जाँच के आदेश दिए हैं। अब देखना यह होगा कि मनमानी करने वाले अधिकारी पर कब तक कार्रवाई होती है, या फिर मामला दबा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: झाँसी पुलिस की सख्त चेतावनी: फर्जी पत्रकारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से रहें सावधान