
बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज खान एक बार फिर से पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी शूरा खान की प्रेग्नेंसी की खबरें पिछले कुछ समय से चर्चा में थीं, और अब खुद अरबाज ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देकर इन अफवाहों को और बल दे दिया है।
2023 में रचाई दूसरी शादी, अब परिवार बढ़ाने की तैयारी
अरबाज खान ने साल 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी की थी। इससे पहले उनकी शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी, जिससे उन्हें एक बेटा अरहान खान है। साल 2017 में मलाइका और अरबाज का तलाक हो गया था। अब अरबाज एक बार फिर से पिता बनने को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
अरबाज बोले – ‘यह एक फ्रेश फीलिंग है’
दिल्ली टाइम्स से बातचीत में अरबाज खान ने शूरा की प्रेग्नेंसी को लेकर कहा,
“मैं थोड़ा नर्वस हूं, लेकिन यह सामान्य है। जब कोई इतने लंबे समय बाद दोबारा इस फेज़ में आता है तो वह एक नई और ताज़गी भरी फीलिंग देता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि वह इस नई जिम्मेदारी और खुशी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मेटरनिटी क्लिनिक के बाहर दिखीं शूरा, चर्चा हुई तेज
शूरा खान की प्रेग्नेंसी की खबरें तब और तेज हो गईं जब हाल ही में उन्हें एक मेटरनिटी क्लिनिक के बाहर देखा गया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, कपल ने अब तक इस खबर की औपचारिक पुष्टि नहीं की है।
जल्द हो सकता है आधिकारिक ऐलान
अब जब अरबाज ने खुद इस विषय पर प्रतिक्रिया दी है, तो माना जा रहा है कि कपल जल्द ही इस खुशखबरी को सबके साथ साझा कर सकते हैं। अरबाज ने कहा कि यह एक “नई शुरुआत” जैसा है और उन्हें फिर से पिता बनने की भावना बेहद आनंदित कर रही है
फैंस कर रहे हैं खुशी का इंतजार
अरबाज और शूरा के फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयाँ मिल रही हैं। अब सभी को उस पल का इंतजार है जब ये जोड़ा इस खुशखबरी को आधिकारिक तौर पर साझा करेगा।















