
प्रयागराज। हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई 7 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन किये जाने के सम्बन्ध में घोषणा की जा चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। यह जानकारी रविवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी ने दी।
उन्होंने बताया कि हज-2026 के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के सम्बंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है।
हज-2026 के आवेदन के लिए हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई ने 7 से ऑनलाइन आवेदन करने की घोषणा कर चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई है।
जाने क्या है आवेदन करने की शर्तें
आवेदन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है, जिसके अनुसार पासपोर्ट मशीन पठित होना चाहिए, हाथ से लिखा मान्य नहीं होगा तथा आवेदन की अन्तिम तिथि 31 जुलाई या उससे पूर्व का हो, जिसकी वैद्यता तिथि 31 दिसम्बर 2026 तक होना अनिवार्य है।
हज-2026 के लिए समान्य 40 दिवस की यात्रा के अतिक्ति छोटी 20 दिवसीय हज यात्रा हेतु आवेदन करने का विकल्प रखा गया है जिसमें कम सीटें उपलब्ध है एवं व्यय अधिक होने की सम्भावना है तथा ऐसा विकल्प चयनित करने वालों हेतु केवल सात उड़ान स्थल निर्धारित है। (अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, कोच्चिन, दिल्ली, हैदराबाद व मुम्बई) सामान्य यात्रा के लिए निर्धारित शर्तें हज 2025 की भांति ही रहेंगी।
क्या देने होंगे जरूरी दस्तावेज
ऑनलाइन आवेदन करते समय पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट का प्रथम पृष्ठ, अन्तिम पृष्ठ, ऐडरेस प्रूफ, बैंक खाते का विवरण जिसमें कैसल्ड चेक अथवा बैंक पासबुक की प्रति भी आवदेनकर्ता को अपलोड करनी होगी।
जाने कहां और कैसे आवेदन करना होगा
उन्होंने बताया कि विस्तृत दिशा-निर्देश हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in व उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की वेबसाइट https://hajcommittee.up.gov.in पर उपलब्ध है। फार्म भरने से पूर्व इसका अवलोकन अवश्य कर लें।
हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई ने हज सत्र-2025 के लिए लखनऊ हवाई अड्डे से जाने वाले हज यात्रियों से 3,37,350 रुपए एवं दिल्ली से 327,400 की धनराशि कुल हज खर्च के रुप में जमा करायी गयी थी। हज-2026 के लिए अधिकतम 5 लोग एक साथ आवेदन कर सकते है परन्तु सभी आवेदनकर्ता एक ही श्रेणी का होना एवं स्वयं का मोबाइल नम्बर अंकित करना आवश्यक होगा। बिना मेहरम श्रेणी में 65 वर्ष की महिलायें भी Ladies Without Mehram Category में आवेदन कर सकती हैं।
ऑनलाइन आवेदन उपरान्त आवेदन फार्म का प्रिन्टआउट डाउनलोड करना होगा एवं उसे उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति को उपलब्ध कराना होगा।