शिमला जिले में नई राशन दुकानों के लिए आवेदन शुरू, 2 मई आखिरी तारीख

शिमला : जिला शिमला में उचित मूल्य की 22 नई दुकानें खुलेंगी। इसके लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने दो मई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, नरेन्द्र कुमार धीमान ने गुरूवार को बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 14 फरवरी 2025 को हुई बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 22 नई उचित मूल्य की दुकानों को खोलने की स्वीकृति दी गई है।

इन दुकानों को शिमला शहर सहित रामपुर, चिड़गांव, ठियोग, चौपाल, कोटखाई, जुब्बल, नारकंडा, छौहारा आदि विकास खंडों की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थापित किया जाएगा। शहर में कृष्णानगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कुफटाधार और जाखू जैसे स्थानों को शामिल किया गया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में उमरी, कल्याणपुर, रंगोरी, शाह, व्युन्थल, खिड़की नाला, मानला, आर, कराई, भाबर, भरानू, पुलवाहल, पडारा, देवगढ़, बाघी, मंघारा, मन्ढोल और जरोल जैसे गांव शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति या संस्थाएं इन स्थानों पर उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए केवल विभागीय वेबसाइट पर ही दस्तावेज अपलोड करना मान्य होगा और 2 मई 2025 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक निर्धारित की गई है तथा आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही आवेदन के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार और आर्थिक स्थिति संबंधी दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक, विधवा, अपंगता अथवा बीपीएल स्थिति से जुड़े प्रमाण पत्र, दुकान की उपलब्धता व भंडारण क्षमता संबंधी विवरण तथा शपथ पत्र आदि अपलोड करना अनिवार्य होगा।

उन्होंने यह भी बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, शिमला कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं या कार्यालय के दूरभाष 0177-2657022 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर