JEE Advanced 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड (JEE Advanced 2025) के लिए आज से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार JEE Main 2025 में सफल हुए हैं, वे अब jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • पंजीकरण शुरू: 23 अप्रैल 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 2 मई 2025
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 5 मई 2025
  • परीक्षा तिथि: 18 मई 2025 (दो पालियों में)
    • पहली पाली: सुबह 9:00 – 12:00
    • दूसरी पाली: दोपहर 2:30 – 5:30

पात्रता मानदंड

  • जेईई मेन 2025 में उत्तीर्ण बीई/बीटेक रैंकधारी छात्र पात्र।
  • सामान्य वर्ग: जन्म 1 अक्टूबर 2000 या उसके बाद।
  • SC/ST/PwD: आयु में 5 वर्ष की छूट, अर्थात 1 अक्टूबर 1995 या बाद में जन्म।
  • 12वीं की परीक्षा 2024 या 2025 में पास की हो, PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) अनिवार्य विषय।
  • उम्मीदवार केवल दो प्रयास कर सकते हैं, वह भी लगातार दो वर्षों में
  • यदि पहले JoSAA 2024 के माध्यम से किसी IIT में दाखिला मिला था, तो वे अयोग्य होंगे।

पंजीकरण शुल्क

  • महिला, SC/ST, PwD उम्मीदवार: ₹1,600/-
  • अन्य श्रेणियाँ: ₹3,200/-

JEE Main 2025 के नतीजे और ट्रेंड

इस वर्ष JEE Main 2025 में कुल 2,50,236 उम्मीदवार सफल हुए, जो पिछले 6 वर्षों में सबसे कम संख्या है। इसका अर्थ है कि प्रतिस्पर्धा पहले से कहीं अधिक कठिन हो गई है, और छात्रों को JEE Advanced 2025 के लिए बेहतर रणनीति और तैयारी करनी होगी।

जरूरी लिंक और अपडेट

आवेदन और अन्य सभी जरूरी अपडेट के लिए jeeadv.ac.in को नियमित रूप से चेक करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत