REET 2022 के लिए शुरू आवेदन, जानिए कब से होंगे रजिस्ट्रेशन

REET 2022 । राजस्थान में सरकारी टीचर की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए आज यानी 18 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajedubaord.rajasthan.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इसके अलावा उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक https://www.reetbser2022.in/ पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। रीट के आवेदन और परीक्षा संबंधित जानकारी नीचे विस्तार से बताई जा रही है।

जानिए ये महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख : 18 अप्रैल, 2022
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख : 18 मई, 2022
लिखित परीक्षा की तारीख : 23 और 24 जुलाई, 2022

23 और 24 जुलाई होगी परीक्षा

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए आवेदन आज से शुरू हो गया है और 18 मई तक आवेदन कर सकते है। रीट 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा। रीट 2022 का पेपर-1 सुबह 10.00 बजे शुरू होगा और दोपहर 12.30 बजे खत्म होगा। वहीं रीट 2022 का पेपर-2 दोपहर 3 बजे शुरू होगा और शाम 5.30 बजे तक चलेगा।

जानिए आवेदन की प्रक्रिया

सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajedubaord.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर REET 2022 के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
नया पेज खुलने पर आवेदन के लिए मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
आवेदन करते समय भरी गई जानकारी एक ध्यान से चेक कर ले।
इसके बाद निर्धारित ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें