आरबीएसई परीक्षा 2026 के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया और जरूरी तिथियां

अजमेर : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने वर्ष 2026 की सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र-छात्राएं 24 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने इसकी जानकारी दी।

आवेदन से जुड़ी मुख्य तिथियां:

  • सामान्य शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि: 23 अगस्त
  • बैंक में शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि: 30 अगस्त
  • आवेदन पत्र व चालान नोडल केंद्र पर जमा कराने की अंतिम तिथि: 6 सितंबर

यदि कोई छात्र सामान्य समय सीमा में आवेदन नहीं कर पाता है, तो वह 25 अगस्त से 10 सितंबर तक अतिरिक्त शुल्क के साथ आवेदन कर सकता है:

  • अतिरिक्त शुल्क के चालान जमा कराने की अंतिम तिथि: 15 सितंबर
  • नोडल केंद्र पर चालान जमा कराने की अंतिम तिथि: 18 सितंबर

स्वयंपाठी (प्राइवेट) परीक्षार्थियों के लिए 11 सितंबर से 25 सितंबर तक असाधारण शुल्क के साथ आवेदन की सुविधा दी गई है। इनके आवेदन केवल बोर्ड कार्यालय में ही स्वीकार किए जाएंगे। चालान जमा कराने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है।

परीक्षा शुल्क विवरण:

  • नियमित छात्रों के लिए शुल्क: ₹600
  • स्वयंपाठी (प्राइवेट) छात्रों के लिए शुल्क: ₹650
  • प्रायोगिक विषय वालों के लिए अतिरिक्त शुल्क: ₹100

विशेष छूट:

दृष्टिबाधित, दिव्यांग छात्र एवं शहीद सैनिकों के आश्रितों (जैसे पुलवामा हमले के शहीद या युद्ध में शहीद जवानों के बच्चे) को परीक्षा शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है। इन्हें केवल ₹50 का टोकन शुल्क जमा कराना होगा।

बोर्ड ने उन विद्यालयों को चेताया है जिनकी उच्च माध्यमिक स्तर की संबद्धता प्रक्रिया लंबित है। यदि समय पर आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई तो ऐसे विद्यालयों के आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए:

  • बोर्ड वेबसाइट पर विजिट करें
  • कंट्रोल रूम नंबर: 0145-263866, 2632867, 2632868
  • एसीपी ऑफिस नंबर: 0145-2627454

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल