iPhone के प्रो मॉडल्स के लिए ऐप्पल लाएगी खास कवर, टच करने पर हो जाएंगे बटन वाले सारे काम

ऐप्पल अपने आने वाले प्रो मॉडल्स के लिए ऐसे खास कवर तैयार करने पर काम कर रही है, जिनमें टच सेंसर लगाए जाएंगे। ये कवर फोन से जुड़ने पर टच-सेंसिटिव इंटरफेस की तरह काम करेंगे और बटन से होने वाले कई कमांड्स को सीधे कवर से ही पूरा कर सकेंगे। कंपनी हाल ही में अपने प्रोडक्ट्स में तेजी से नए बदलाव और अपग्रेड कर रही है। आईफोन 17 सीरीज के साथ लॉन्च किए गए TechWoven कवर पहले ही काफी लोकप्रिय हुए हैं, जो प्रीमियम लुक और मजबूत टेक्निकल वूवन फैब्रिक से बनकर फोन की ड्यूरैबिलिटी बढ़ाते हैं। अब ऐप्पल इन कवरों को केवल सुरक्षा तक सीमित न रखकर उन्हें एक स्मार्ट इनपुट डिवाइस में बदलने की योजना बना रही है।

टिपस्टर इंस्टैंट डिजिटल के अनुसार, ऐप्पल के इन नए कवरों में ऐसे टच-सेंसिटिव जोन होंगे जिन्हें छूने पर iPhone में विभिन्न एक्शन ट्रिगर होंगे। ये कवर एक तरह से स्क्रीन के बाद दूसरा टच इंटरफेस बन जाएंगे। कंपनी पिछले साल इस तकनीक से जुड़ा एक पेटेंट भी दायर कर चुकी है, जिसके अनुसार कवर सिर्फ प्रोटेक्टिव लेयर नहीं होंगे, बल्कि यूजर इनसे फोन को नियंत्रित भी कर पाएगा। यानी कवर को टच करके वॉल्यूम बदलना, कैमरा ट्रिगर करना या किसी ऐप को ओपन करने जैसे काम संभव हो सकेंगे।

ऐप्पल के पेटेंट में इस बात का भी जिक्र है कि ये स्मार्ट कवर NFC तकनीक के जरिए फोन से कम्युनिकेट करेंगे और सिग्नल ट्रांसफर करेंगे। कुछ कवरों में बायोमेट्रिक इनपुट का विकल्प भी जोड़ा जा सकता है, जैसे फिंगरप्रिंट सेंसर या टच आईडी। यह फीचर कवर पर ही इंटीग्रेट होगा, जिससे यूजर को फोन की स्क्रीन छूने या अनलॉक करने के लिए अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो ऐप्पल के ये आगामी टच-सेंसिटिव कवर iPhone उपयोगकर्ताओं के अनुभव को और अधिक सुविधाजनक और भविष्यवादी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें