Apple ने लॉन्च किए नए Mac Studios और M4 Max

लखनऊ डेस्क: Apple ने M4 Max और M3 Ultra चिपसेट के साथ नए Mac Studio मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं, जो शानदार परफॉर्मेंस देने का दावा कर रहे हैं. कंपनी ने बताया कि ये अब तक के सबसे पावरफुल Mac होंगे. इन नए Mac Studios को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जा चुका है और इनकी बिक्री 12 मार्च से शुरू होगी.

बेहतर परफॉर्मेंस

M4 Max चिप वाला Mac Studio अब पहले से कहीं अधिक तेज है. कंपनी का कहना है कि यह M1 Max वर्जन की तुलना में 3.5 गुना अधिक तेज परफॉर्मेंस प्रदान करेगा. इसमें 14-core या 16-core CPU और 32-40-core GPU होगा. इसकी RAM 36GB से शुरू होकर 128GB तक बढ़ाई जा सकती है. वीडियो एडिटिंग और अन्य हैवी टास्क को आसानी से हैंडल करने में सक्षम यह Mac Studio, बेस वेरिएंट में 512GB SSD के साथ आता है, जिसे 8TB तक बढ़ाया जा सकता है.

M3 Ultra चिप वाला Mac Studio

M3 Ultra चिप वाला Mac Studio विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जिन्हें एक्स्ट्रीम परफॉर्मेंस की आवश्यकता है. इसमें 32-core CPU है, जिसमें से 24 cores केवल परफॉर्मेंस के लिए समर्पित हैं. GPU 60-core से शुरू होकर 80-core तक बढ़ाया जा सकता है. AI टास्क और मशीन लर्निंग के लिए इसमें 32-core Neural Engine है. RAM 96GB से शुरू होती है, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है, जबकि स्टोरेज 1TB से शुरू होकर 16TB तक बढ़ाई जा सकती है.

फीचर्स और कनेक्टिविटी

दोनों Mac Studio मॉडल्स में Thunderbolt 5 पोर्ट्स दिए गए हैं. M4 Max वर्जन में चार USB-C पोर्ट और M3 Ultra वर्जन में छह USB-C पोर्ट Thunderbolt 5 स्टैंडर्ड को सपोर्ट करते हैं. इसके अलावा, इन दोनों मॉडल्स में डायनामिक कैशिंग, हार्डवेयर-एक्सलरेटेड मेश शेडिंग और सेकंड-जेनरेशन रे-ट्रेसिंग इंजन जैसी सुविधाएं हैं, जो हैवी टास्क, गेमिंग और कंटेंट क्रिएशन के दौरान परफॉर्मेंस और विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती हैं.

कीमत और उपलब्धता

M4 Max वर्जन की शुरुआती कीमत ₹2,14,900 रखी गई है, जबकि M3 Ultra वर्जन के बेस मॉडल की कीमत ₹4,29,900 है. ये नए Mac Studios अब प्री-ऑर्डर किए जा सकते हैं और इनकी बिक्री 12 मार्च से शुरू होगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई