Apple ने Oppo पर लगाए ट्रेड सीक्रेट चुराने के गंभीर आरोप, चीनी कंपनी ने कहा- ‘नहीं है कोई लिंक’

Apple ने स्मार्टवॉच तकनीक से जुड़े गोपनीय दस्तावेज़ों की चोरी को लेकर चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इस मामले में कैलिफोर्निया के सैन जोस फेडरल कोर्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है।

Apple का दावा: पूर्व कर्मचारी ने की ट्रेड सीक्रेट चोरी

Apple का कहना है कि उसके पूर्व कर्मचारी डॉ. चेन शी, जो पहले Apple Watch की रिसर्च टीम में काम कर रहे थे, उन्होंने कंपनी के हेल्थ-सेंसिंग टेक्नोलॉजी से जुड़े गोपनीय दस्तावेज़ चोरी कर Oppo को इसका प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. शी ने कंपनी छोड़ने से महज तीन दिन पहले Apple के प्रोटेक्टेड बॉक्स फोल्डर से 63 डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड किए और अगले ही दिन इन्हें USB ड्राइव में ट्रांसफर कर लिया।

Apple ने आरोप लगाया है कि डॉ. शी ने Oppo जॉइन करने के बाद उन तकनीकी जानकारियों का इस्तेमाल कर चीनी कंपनी को फायदा पहुंचाया, जो Apple की बौद्धिक संपदा थी।

Oppo का पलटवार: आरोपों में कोई ठोस आधार नहीं

Apple के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए Oppo के प्रवक्ता ने कहा:

“हमें इस मुकदमे की जानकारी है और हम Apple की शिकायत की समीक्षा कर रहे हैं। अब तक हमें ऐसा कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है जो यह साबित करे कि Oppo ने किसी प्रकार से Apple के ट्रेड सीक्रेट्स का गलत इस्तेमाल किया हो। Oppo सभी कंपनियों की बौद्धिक संपदा का सम्मान करता है और हम पूरी कानूनी प्रक्रिया में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें न्यायिक प्रणाली पर पूरा विश्वास है।”

क्या है अगला कदम?

Apple के इस आरोप और Oppo के खंडन के बाद अब यह मामला अदालत की जांच और कानूनी प्रक्रिया के अधीन है। आने वाले दिनों में यह तय होगा कि क्या वाकई में किसी ट्रेड सीक्रेट का दुरुपयोग हुआ या नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें