
नई दिल्ली: टेक की दुनिया से बड़ी खबर सामने आई है। Apple iPhone 17 Series का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अब लॉन्च डेट लगभग कन्फर्म हो गई है। दरअसल, Apple से एक बड़ी चूक हो गई। कंपनी ने गलती से Apple TV ऐप पर 9 सितंबर 2025 को होने वाले iPhone 17 Launch Event का इनवाइट पोस्ट कर दिया। हालांकि, कुछ ही देर में पोस्ट को हटा लिया गया, लेकिन तब तक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।
9 सितंबर को हो सकता है मेगा इवेंट
Apple का यह गलती से पोस्ट किया गया इनवाइट बताता है कि iPhone 17 सीरीज का लॉन्च इवेंट 9 सितंबर, 2025 को होगा। इस इनवाइट में एक खास बैनर दिख रहा था, जिसमें नए MacBook Air Wallpaper जैसी झलक भी देखने को मिली। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस इवेंट में न सिर्फ नए iPhones बल्कि अन्य प्रोडक्ट्स, जैसे MacBook Air और एक्सेसरीज़ भी पेश की जा सकती हैं।
इनवाइट को स्पॉट करने वाला ‘AppleLeaker’
यह इनवाइट सबसे पहले लोकप्रिय टेक टिप्स्टर AppleLeaker ने देखा। उन्होंने तुरंत उसका स्क्रीनशॉट लेकर अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर पोस्ट किया। AppleLeaker ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा कि यह बैनर पुराने MacBook Air के वॉलपेपर की याद दिला रहा है, शायद Apple अपने नए iPhone 17 Air की तरफ इशारा कर रहा है।
iPhone 17 Series में क्या मिलेगा नया?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार Apple iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल पेश कर सकता है:
iPhone 17
iPhone 17 Pro
iPhone 17 Pro Max
iPhone 17 Air प्लस वेरिएंट की जगह
खास बात यह है कि iPhone 17 Air Apple का अब तक का सबसे पतला iPhone होने वाला है। यही नहीं, सभी मॉडल भारत में बने Apple प्लांट्स में तैयार होंगे, जिससे भारतीय यूज़र्स के लिए यह बड़ी खुशखबरी है।
भारत में होगा मैन्युफैक्चरिंग का हब
इस बार Apple ने iPhone 17 सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हिस्सा भारत में शिफ्ट किया है। यह कदम न केवल भारत की टेक इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर है, बल्कि इससे भारतीय ग्राहकों को नए iPhones की डिलीवरी पहले से तेज़ मिल सकती है।
क्यों है यह खबर गुड न्यूज़?
लॉन्च डेट का लगभग खुलासा हो गया है, यानी अब इंतजार ज्यादा नहीं।
iPhone 17 Air जैसा नया मॉडल लाने से डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी में बड़ा बदलाव दिखेगा।
भारत में मैन्युफैक्चरिंग होने से देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और कीमतों पर भी असर पड़ सकता है।
9 सितंबर का इवेंट Apple प्रेमियों के लिए कई नए प्रोडक्ट्स की सौगात लेकर आएगा।
ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान
मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार