
अमृतसर। पंजाब कांग्रेस में चल रहे अंदरूनी विवाद एक बार फिर सार्वजनिक हो गए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को कानूनी नोटिस भेजा है।
नोटिस उनके हालिया बयान के कारण जारी किया गया, जिसमें नवजोत कौर ने रंधावा पर गैंगस्टरों से संबंध होने का आरोप लगाया और यह भी कहा कि उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस को हराया। नोटिस में कहा गया है कि यह बयान बेबुनियाद और झूठा है और रंधावा की छवि को नुकसान पहुंचाता है। नोटिस में उन्हें 7 दिनों के भीतर सार्वजनिक माफी मांगने के लिए कहा गया है, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नवजोत कौर के बयानों ने पंजाब कांग्रेस के अंदरूनी तनाव को और बढ़ा दिया है, खासकर तब जब 2027 विधानसभा चुनाव नज़दीक है। इससे पहले भी वे विवादित बयान दे चुकी हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि “500 करोड़ रुपए की अटैची देकर पंजाब में मुख्यमंत्री बनने की कोशिश की जा रही है।” इस बयान ने कांग्रेस हाईकमान में हलचल मचा दी थी।










