अपना दल (एस) सामाजिक न्याय के लिए अडिग, किसी षड्यंत्र से नहीं डरेगा : अनुप्रिया पटेल

लखनऊ । पार्टी को खत्म करने की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन उनका संगठन ना केवल मजबूत है बल्कि भविष्य में उसे नंबर वन पार्टी बनाया जाएगा। षड्यंत्र उसी के खिलाफ होता है जो ताकतवर और ईमानदार हो। हम सामाजिक न्याय के लिए अडिग हैं और किसी भी षड्यंत्र से नहीं डरेंगे। यह बातें बुधवार को अपना दल (एस) की अध्यक्ष एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के​ खिलाफ साजिशकर्ताओं पर हमला बोलते हुए कही।

वे चारबाग स्थित रवीन्द्रालय सभागार में डॉ.सोनेलाल पटेल की 76वीं जयंती के अवसर पर पार्टी के जन स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि विरोध, आलोचना और षड्यंत्र उसी के खिलाफ होता है जो संघर्ष से समझौता नहीं करते। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि उनका और आशीष पटेल का बयान केवल शब्द नहीं, बल्कि सच्चाई है और उसका मुकाबला करने की हिम्मत भी है।

अपने बयान में उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधियां करने वालों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हम लोग बहुत कुछ सहते हैं, लेकिन जब पानी गर्दन के ऊपर जाएगा, तब सहन नहीं किया जाएगा। अभी पानी नीचे है और हम इंतजार कर रहे हैं। उनके इस बयान ने स्पष्ट संकेत दिया कि पार्टी अपने विरोधियों की हर हरकत और चाल पर नजर बनाए हुए हैं।

अनुप्रिया पटेल ने बयानों में विरोधी निशाने पर रहे। उन्होंने कहा कि जितना षड्यंत्र करोगे, उतनी ताकत से जवाब देंगे। हमारी पार्टी को जो खत्म करने में ऊर्जा लगाई जा रही है अगर वह ऊर्जा वंचित वर्ग की सेवा में लगाई जाए तो देश आगे बढ़ेगा।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अपना दल (एस) ने सामाजिक न्याय और वंचित समाज के उत्थान के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पार्टी ने जातिगत जनगणना को समाज के लिए एकजुट करने वाला और विकास के लिए आवश्यक कदम बताया। यह आयोजन डॉ. सोनेलाल पटेल के विचारों और सामाजिक न्याय के प्रति उनके योगदान को याद करने का एक अवसर है।

सामाजिक न्याय के लिए अडिग संघर्ष

आशीष पटेल ने कहा कि अपना दल सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी षड्यंत्र से डरने वाला नहीं। हम हर पीड़ित के साथ खड़े हैं और हर वार का जवाब देंगे। वंचित समाज की ताकत सरकार बनाने और बिगाड़ने की क्षमता रखती है। यदि सामाजिक की बात नहीं सुनी जाएगी, तो हम हर षड्यंत्र का जवाब देंगे। सामाजिक न्याय के क्षेत्र में हमने चार इंजीनियरिंग कॉलेजों का नाम महापुरुषों के नाम से किया है साथ ही अम्बेडकरनगर इंजीनियरिंग कालेज का नाम छत्रपति साहू जी के नाम से प्रस्ताव किया गया।

इनका हुआ सम्मान

इस अवसर पर प्यारे लाल पटेल (राष्ट्रीय सचिव किसान मंच), रमेश पटेल (प्रदेश महासचिव) व जगन्नाथ पटेल (राष्ट्रीय सचिव) को “डॉ. सोनेलाल पटेल सम्मान” से सम्मानित किया गया। उन्हें चांदी का मुकुट और अंगवस्त्र भेंट किए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप