
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद से उनके सभी क्रिकेट प्रशंसक भावुक हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 14 साल का सफर समाप्त होने पर विराट को हर तरफ से भावनात्मक विदाई मिल रही है। विराट के इस निर्णय पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी अब सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
टेस्ट मैच के बाद की विराट की एक फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, “क्रिकेट की दुनिया में आपने जो रिकॉर्ड और माइलस्टोन बनाए हैं, उनके बारे में हर कोई बात करेगा… लेकिन इन सबमें मैंने वो आंसू देखे हैं, जो आपने सबसे छिपाए हैं, वो संघर्ष जो किसी ने नहीं देखा और इस खेल के लिए आपका अटूट प्यार। मुझे पता है कि इस बीच आपने क्या खोया है। प्रत्येक टेस्ट सीरीज के बाद आप और अधिक अनुभवी, थोड़े अधिक विनम्र होकर लौटे हैं… इस यात्रा में आपको आगे बढ़ते देखना वास्तव में मेरा सौभाग्य रहा है।”
अनुष्का ने आगे लिखा, “हालांकि, मैंने हमेशा सोचा था कि आप सफेद कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की सुनी है और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरा प्यार, आपसे हर पल कमाया है। सफेद कपड़ों में खेलना बहुत ही निजी होता है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। मैं आपको बताना चाहती हूं कि आप निश्चितरूप से इस भावनात्मक विदाई के हकदार हैं, जो आपको मिल रही है।”
उल्लेखनीय है कि विराट कोहली ने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट मैचों में सर्वाधिक सात दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम है।