अनुराग ठाकुर बोलें – ‘नेहरू से राहुल तक ने हेराल्ड को बनाया निजी जागीर’

नाहन : पूर्व केन्द्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड को अपना एटीएम बना लिया था। नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक सभी ने नेशनल हेराल्ड को मुद्रामोचक ही समझा और इसे अपनी प्राइवेट जागीर बना कर रखा है। ईडी की चार्जशीट के बाद कांग्रेस के इको सिस्टम को साँप सूँघ गया है।

सांसद अनुराग ठाकुर गुरुवार काे सिरमौर के पच्छाद में आयोजित एक भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन काे संबोधित किया।कार्यक्रम और उसके बाद प्रेस वार्ता में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर ईडी की चार्जशीट दाखिल हाेने से कांग्रेस के इको सिस्टम को साँप सूंघ गया है। कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड को अपना एटीएम बना लिया था। अब कांग्रेस इस मुद्दे पर चोर मचाये शोर की स्थिति में है।

उन्हाेंने कहा कि नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक सबने नेशनल हेराल्ड को मुद्रामोचक ही समझा और इसे अपनी प्राइवेट जागीर बना कर रखा। जिस साप्ताहिक अख़बार का हिमाचल से कोई लेना-देना ही नहीं था, उसे यहां की कांग्रेस सरकार ने कराेड़ाें रुपये के विज्ञापन दे दिए।पूर्व केन्द्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने साप्ताहिक नेशनल हेराल्ड अख़बार को चांदी के सिक्के दिये, जबकि हिमाचल के रोज़ाना अख़बारों को चवन्नी देना भी ज़रूरी नहीं समझा। उन्हाेंने सवाल उठाया कि नेशनल हेराल्ड के विज्ञापनों की आड़ में पैसा किसकी जेब में जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर