राहुल गांधी के हाईड्रोजन बम पर अनुराग ठाकुर बोले- ‘धमाका करने आए थे, ड्रामा करके गए’

Anurag Thakur on Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी लगातार चुनावी हार और जनता द्वारा खारिज किए जाने से हताश और निराश हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने ‘आरोपों की राजनीति’ को अपना आभूषण बना लिया है, लेकिन जब इन्हीं आरोपों को साबित करने की बात आती है तो वह पीठ दिखाकर भाग जाते हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा, “राहुल गांधी की आदत गलत और निराधार आरोप लगाने की बन गई है। जब चुनाव आयोग उनसे सत्यापन के लिए कहता है, तो वह पीछे हट जाते हैं। शपथ पत्र देने के समय भी मुकर जाते हैं। आरोप लगाने के बाद माफी मांगने और कोर्ट से फटकार खाने का काम राहुल गांधी का हो गया है। हर मामले में उन्हें फटकार ही लगी है।”

ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाइड्रोजन बम फोड़ने का इरादा था, लेकिन फुलझड़ी से ही काम चला लिया।”

उन्होंने यह भी दावा किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने लगभग 90 चुनाव हारे हैं, जिससे उनकी हताशा और निराशा बढ़ती जा रही है।

वहीं, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम ने कहा, “राहुल गांधी हमेशा ऐसे बयान देकर देश को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। चुनाव आयोग ने जो निर्देश दिए हैं, उनका वह पालन नहीं करते। वह रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और झूठ बोलते हैं। यदि वह आत्मचिंतन करें कि उन्हें इतने कम वोट क्यों मिले और क्यों हार रहे हैं, तो शायद सुधार की राह पर चलें। देश उन पर ध्यान नहीं दे रहा है, और यदि उनके पास कोई सही आरोप है, तो उन्हें संवैधानिक और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। वह प्रक्रिया का पालन इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनका झूठ सामने आएगा।”

केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने इसे कहते हुए कहा, “यह दिवालियापन है। आप नेता प्रतिपक्ष हैं और संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगा रहे हैं। आपको ना ED पर भरोसा है, ना CBI, ना चुनाव आयोग, ना EVM, और ना ही जनता। कभी-कभी आप सिंदूर पर भी प्रश्न खड़ा करते हैं। देश की जनता इसलिए आपको गंभीरता से नहीं लेती। आप तीसरी बार किनारे किए गए हैं, और अब अपनी खीझ चुनाव आयोग पर निकाल रहे हैं। यदि आप फिर से किनारे किए गए, तो बिहार में भी किनारे कर दिए जाएंगे।”

यह भी पढ़े : 11वीं की छात्रा को भारी पड़ी इंस्टाग्राम पर दोस्ती, दो युवकों ने बेहोशी की दवा पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें