अनुपम खेर ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल

अभिनेता अनुपम खेर ने बुधवार काे मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध भस्म आरती में भी भाग लिया। यह भस्म आरती अत्यंत पवित्र और विशेष अनुष्ठान माना जाता है।

अनुपम खेर ने अपनी इस आध्यात्मिक यात्रा से जुड़े वीडियो अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किए। एक वीडियो में वह श्रद्धाभाव से महाकाल के दर्शन करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। अनुपम खेर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का भस्म आरती दर्शन। चैत्र, कृष्ण पक्ष, तिथि-पंचमी, संवत् 2081, दिन-बुधवार, 19 मार्च 2025! ओम नमः शिवाय! जय श्री महाकाल।”

अभिनेता अनुपम खेर फिल्म इमरजेंसी में नजर आए थे, जिसे बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली। अब वह अपनी आगामी फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है, जबकि इसके निर्माता महेश भट्ट हैं। ‘तुमको मेरी कसम’ 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें अदा शर्मा, ईशा देओल और इश्वाक सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई