Anupam Kher: अकेले महाकुंभ गए अनुपम खेर, मां दुलारी बोलीं- ‘मुझसे कहते तो मैं दस टांगों से जाती’

अभिनेता अनुपम खेर हाल ही में प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल हुए और पवित्र संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस अनुभव से अवगत कराया और अब एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे अपनी मां दुलारी से महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। यह बातचीत मजेदार और दिलचस्प रही, जिसमें अनुपम खेर ने अपनी मां से सवाल किया कि वह क्यों महाकुंभ में स्नान करने नहीं गईं, तो मां ने बड़ा प्यारा और हल्का-फुल्का जवाब दिया।

अनुपम ने कहा, “सब कुंभ में पूछ रहे थे कि मां को क्यों नहीं लाए?” इस पर उनकी मां हंसते हुए कहती हैं, “मैं तुम्हें मारूंगी!” इसके बाद, अनुपम खेर ने सवाल किया, “वैसे आप क्यों नहीं गईं?” तो दुलारी ने चुटकी लेते हुए कहा, “कमाल है… आपने मुझसे कहा? मैं तो दस टांगों से जाती। मोदी साब को मिलने!” अनुपम खेर ने उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में थे, लेकिन दुलारी ने तुरंत जवाब दिया, “नहीं, नहीं वो वही हैं, जहां तुम गए थे प्रयागराज में। वो सबकी दुआ लेते हैं!” दुलारी मां की यह चतुराई और सभी खबरों का ध्यान रखने वाली बातें अनुपम के फैंस को बेहद पसंद आईं।

इसके बाद अनुपम खेर ने महाकुंभ की व्यवस्था और अपने अनुभवों के बारे में अपनी मां से बात की। उन्होंने कहा, “मुझे संगम में डुबकी लगाकर बहुत सुकून मिला। 29 तारीख को तो बहुत ज्यादा लोग आने वाले हैं।” इस पर दुलारी ने संतुष्ट होकर कहा, “भगवान के नाम में शांति है। कमाल का इंतजाम रखा है। जो तकदीर में होता है, वो मिलता है।”

अनुपम खेर ने कैप्शन में भी लिखा, “अनुमहाकुंभ! माता जी! योगी जी! और मोदी जी! मां को मेरे महाकुंभ के ट्रिप के बारे में बता रहा था तो उनके अपने ही लॉजिक थे! सब चीजों की खबर रखती हैं मां, खासकर मोदी जी की!” अनुपम की इस मजेदार बातचीत ने फैंस को उनकी मां के सेंस ऑफ ह्यूमर और उनकी समझदारी से अवगत कराया।

इसके अलावा, अनुपम खेर ने यह भी बताया कि उन्होंने महाकुंभ में अपना जन्मदिन मनाने का विचार किया है। “बड़ा अच्छा टेंट था, बहुत सुंदर व्यवस्था है। मैं अवधेशानंद जी के टेंट में था, उन्होंने आपके लिए प्यार भेजा है। मैंने सोचा है कि मैं अपना जन्मदिन भी वहीं मनाऊंगा,” अनुपम ने बताया।

बात करें अनुपम खेर के वर्क फ्रंट की तो वे इन दिनों कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में नजर आ रहे हैं, जिसमें वे जेपी नारायण की भूमिका में हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन