लोक निर्माण विभाग के कैशियर को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज। लोक निर्माण विभाग के कैशियर को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को यह कार्रवाई करते हुए कैशियर अनंत मोहन को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

मामला उस समय उजागर हुआ जब फर्म सर्वश्री इंटरप्राइजेज का बिल पास करने के लिए रिश्वत मांगी गई थी। इस संबंध में अधिवक्ता दीपक पाण्डेय ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की, जिसके आधार पर टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई।

शिकायत के अनुसार, कैशियर अनंत मोहन ने फर्म का बिल मंजूर करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलते ही टीम ने छापेमारी कर उसे रिश्वत राशि के साथ पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान, कैशियर ने बचने की बहुत कोशिश की, लेकिन टीम के जाल में फंस गया।

एंटी करप्शन टीम ने उसके पास से रिश्वत की रकम भी जब्त कर ली है। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस पूरे प्रकरण ने लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता और सतर्कता का संदेश दिया है।

यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षबलों ने जैश के एक और आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत