उत्तराखंड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में अंश का दोहरा प्रदर्शन

देहरादून : देहरादून में आयोजित 25वीं उत्तराखंड राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सब-जूनियर वर्ग के 50.3 किलोग्राम भार वर्ग में अंश एंब्रोस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और दूसरी में तृतीय स्थान हासिल किया।

अंश की इस सफलता पर खेल जगत से जुड़े लोगों, परिजनों और भेल के सहयोगी स्टाफ ने उन्हें बधाइयाँ दीं। अपनी जीत के पीछे अंश ने अपने कोच, परिवार और सहयोगियों का योगदान बताया।

अंश ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करना और पदक जीतना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें