KGMU में जल्द बनेगा 500 बेड का एक और ट्रामा, मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज, योगी कैबिनेट में मंजूरी

लखनऊ। KGMU ट्रॉमा-2 का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। योगी कैबिनेट में ट्रामा बनाने की योजना पर मंजूरी मिल गई है। नए ट्रामा सेंटर के निर्माण के लिए शासन ने 296 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। नए सेंटर में मरीजों के लिए 500 बेड होंगे। जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा।

लखनऊ राजधानी होने के नाते आसपास के जिलों से मरीज़ ट्रामा में इलाज के लिए आते हैं। जिससे ट्रामा में भारी भीड़ दिखाई देती है और मरीजों को तत्काल बेड भी मिलना संभव नहीं हो पाता है। अभी वर्तमान में ट्रामा सेंटर में 400 बेड उपलब्ध हैं। जिसमें से 110 वेंटिलेटर बेड भी शामिल हैं। ट्रामा में इमरजेंसी और घायल दोनों तरह के मरीज यहां सैकड़ों की संख्या में आते हैं।

माना जा रहा है।की 500 बेड के इस ट्रामा सेंटर में मेडिसिन, सर्जरी, वेंटिलेटर यूनिट समेत दूसरे विभागों की इमरजेंसी संचालित होगी। की जाएंगी। जर्जर हो चुके नर्सिंग व दूसरे भवनों को ध्वस्त भी किया जा सकता है और ट्रॉमा-2 बनाया जाएगा। ऐसे में घायलों को एक ट्रॉमा सेंटर व इमरजेंसी मरीजों को दूसरे में ट्रामा सेंटर में भर्ती किया जा सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें