
सितारगंज। क्षेत्र में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को सिडकुल बाईपास रोड स्थित होटल श्री हरि के पास एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सड़क पार करते समय एक कैंटर वाहन ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतका की पहचान क्रांति देवी (34 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 3, सितारगंज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह सिडकुल बाईपास स्थित एक निजी स्कूल में स्टाफ के रूप में कार्यरत थीं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने कैंटर वाहन को जब्त कर लिया है, जबकि ड्राइवर की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।










