एक और झटका : IIT बॉम्बे का बड़ा कदम. .. तुर्की यूनिवर्सिटी से सभी समझौते निलंबित

मुंबई: पाकिस्तान के दोस्त तुर्की की भारत में मुश्किलें और बढ़ती दिख रही है.  IIT बॉम्बे ने तुर्की के विश्वविद्यालयों के साथ अपने सभी समझौते निलंबित कर दिए हैं. यह निर्णय तुर्की और भारत के बीच मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. समझौता रद्द करने को लेकर IIT बॉम्बे ने कहा है कि अगली सूचना तक तुर्की से सभी तरह के शैक्षणिक सहयोग पर रोक लगा दी गई है.

IIT बॉम्बे ने छात्रों और फैकल्टी से कहा गया कि वे तुर्की से जुड़े किसी भी एक्सचेंज या रिसर्च प्रोग्राम को लेकर आधिकारिक सूचना का इंतज़ार करें. इससे पहले IIT रुड़की, JNU और जामिया मिलिया इस्लामिया जैसे संस्थान भी तुर्की के संस्थानों से सहयोग खत्म कर चुके हैं. IIT बॉम्बे के अधिकारियों का कहना है की यह फैसला देश की सुरक्षा और हितों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से लिया गया है. तुर्की पर पाकिस्तान को सैन्य सहायता देने के आरोप लगे हैं, जिससे भारत में विरोध बढ़ा है.इस कदम को “बॉयकॉट तुर्की” अभियान से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर