
बिजनौर जिले के नजीबाबाद इलाके में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। 4 अप्रैल को दीपक कुमार (29), जो रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के कैरिज एंड वैगन में तैनात था, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पत्नी शिवानी ने हार्ट अटैक आने का शोर मचाकर उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया कि दीपक की मौत हार्ट अटैक से नहीं, बल्कि गला घोंटकर की गई थी।
पत्नी शिवानी ने शुरू में हार्ट अटैक के कारण मौत होने का दावा किया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने के निशान पाए गए। मृतक के भाई पीयूष की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और हत्या का आरोप पत्नी पर लगाया। शिवानी ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की, लेकिन यह बताने से बच रही है कि हत्या में उसका साथ कौन था। पुलिस अब इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
दीपक और शिवानी का प्रेम विवाह 17 जनवरी 2024 को हुआ था, और दीपक अपने परिवार से विवाद के बाद पत्नी को नजीबाबाद ले आया था। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि शिवानी अक्सर सास के साथ मारपीट करती थी, जिससे घर में तनाव था।
इस मामले में पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे का असली कारण क्या था—क्या यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है, या किसी अन्य कारण से शिवानी ने यह कदम उठाया।
फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और शीघ्र ही हत्या के अन्य पहलुओं को उजागर करने का प्रयास कर रही है।