अमेरिका से 119 प्रवासी भारतीयों को लेकर एक और विमान अमृतसर पहुंचेगा, पीएम मोदी के US दौरे का प्रभाव ?

लखनऊ डेस्क: पीएम मोदी का दो दिवसीय यूएस दौरा समाप्त होने के बाद, अमेरिका ने अवैध प्रवासी भारतीयों की दूसरी खेप भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह यात्रा शुक्रवार को संपन्न हुई, और ठीक उसी समय ट्रंप प्रशासन अवैध प्रवासी भारतीयों को डिपोर्ट करने की तैयारी में था। यह खेप आज रात भारत पहुंचेगी, और अमृतसर एयरपोर्ट पर रात 10 से 11 बजे के बीच विमान लैंड करेगा। सूत्रों के अनुसार, इस बार विमान में 119 लोग होंगे, जिनमें से अधिकांश पंजाब के हैं। इसमें पंजाब से 67, हरियाणा से 33, गुजरात से 8, उत्तर प्रदेश से 3, गोवा और महाराष्ट्र से 2-2, और राजस्थान, जम्मू-कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

पहला जत्था 10 दिन पहले आया था अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था 5 फरवरी को अमृतसर पहुंचा था, जिसमें 104 लोग सैन्य विमान से भेजे गए थे। उन पर हथकड़ी और बेड़ियां लगाई गई थीं, जिससे भारी विवाद उठा था। यह अमानवीय व्यवहार भारतीय सड़कों और संसद में भी विरोध का कारण बना था। विपक्ष ने मोदी सरकार की कूटनीति पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि ऐसे प्रवासियों का डिपोर्टेशन पहले भी होता था, लेकिन इस बार उन्हें सैन्य विमान में भेजने का तरीका अत्यंत असंवेदनशील था।

क्या होगा पीएम मोदी के दौरे का असर? इस मुद्दे को लेकर संसद में हंगामा मचने के बाद भारतीय सरकार ने अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क किया है। पीएम मोदी के यूएस दौरे के दौरान भी इस मुद्दे को उठाया गया था, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रंप प्रशासन किस दिशा में कदम उठाता है। संभावना जताई जा रही है कि मोदी-ट्रंप की मुलाकात का असर इस डिपोर्टेशन प्रक्रिया पर पड़ सकता है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इस बार अवैध प्रवासियों को सैन्य विमान से भेजा जाएगा या फिर नियमित उड़ान से लाया जाएगा।

ट्रंप का सख्त रवैया डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले कार्यकारी आदेशों में अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकालने का आदेश दिया था। उन्होंने अपने चुनावी अभियान में भी अवैध प्रवासियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का वादा किया था। ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी धरती पर अवैध रूप से रह रहे लोगों को सैन्य विमान में भरकर बड़े पैमाने पर डिपोर्ट करने का काम किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई