SC में एक और याचिका दाखिल, NEET प्रवेश परीक्षा दोबारा कराने की मांग

नीट प्रवेश परीक्षा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दाखिल की गई है। आंध्र प्रदेश निवासी अब्दुल्ला मोहम्मद फैज और अन्य की ओर से याचिका दाखिल कर 5 मई को हुई नीट की परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए ये परीक्षा दोबारा आयोजित कराए जाने की मांग की गई है। याचिका में पूरे मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग की गई है।

याचिका में 5 मई को आयोजित की गई नीट परीक्षा के 4 जून को आए नतीजों के आधार पर होने वाली काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग की गई है। इससे पहले छात्रा शिवांगी मिश्रा और अन्य ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और नीट की परीक्षा नए सिरे से आयोजित कराए जाने की मांग की है।

नीट की परीक्षा में पेपर लीक और धांधली के आरोपों के बाद यह बड़ा मुद्दा बन गया है। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था एनटीए ने पेपर लीक या परीक्षा में धांधली के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल