
दिल्ली मर्डर : पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में विकास नाम के युवक की चाकू घोंपकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद का मामला है। इस हमले में विकास का दोस्त भी जख्मी हुआ है। छानबीन में पता चला है कि विकास नोएडा की एक इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता था। कुछ समय पहले उसकी शादी तय हुई थी।
बुधवार को विकास का जन्मदिन था। इस मौके पर विकास अपने दोस्त के साथ गाजीपुर के पेपर मार्केट गया था, जहां कार टच होने पर विवाद हुआ। इस विवाद के बाद विकास बदला लेने पहुंचा था, जिसके बाद कई लोगों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया। इसमें विकास गंभीर रूप से घायल हो गया, तोड़ी देर के बाद विकास ने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि 6 से अधिक लड़कों ने विकास और उनके दोस्त सुमित को पहले बुरी तरह पीटा था। इसके बाद चाकू से हमला कर दिया। विकास का दोस्त भी हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ है।
दिल्ली पुलिस ने पुष्टि करते हुए एक बयान में बताया कि गाजीपुर इलाके में विकास नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। वह अपने दोस्त के साथ किसी छोटी-सी बात पर बदला लेने पहुंचा था। विकास का कुछ दिन पहले युवकों से झगड़ा हुआ था।
बुधवार को वह बदला लेने के लिए अपने दोस्त के साथ गाजीपुर गया, जिसके बाद में आरोपी ने भी अपने अन्य दोस्तों को बुला लिया और विकास पर चाकू से वार कर दिया। दिल्ली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़े : सपा दफ्तर में लालू के अंदाज में तेज प्रताप यादव बोले- ‘अरे… सब एक ही गुलदस्ता बार-बार से दे रहा है’