
Baijnath Vehicle Fire : हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ में चंडीगढ़-बैजनाथ रूट पर चलने वाली CTU बस में देर रात आग लगने की घटना हुई है। घटना गुरुवार रात लगभग 1 बजे मंडी रोड स्थित हिमाचल पथ परिवहन निगम की वर्कशॉप के पास हुई, जहां वर्षों से सड़क किनारे खड़ी भारी बसों को सुरक्षित रूप से खड़ा किया जाता है।
आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस घटना में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। यह घटना उस स्थान के करीब ही हुई जहां मात्र पांच दिन पहले ही एक मारुति कार में भी आग लगी थी, जिससे स्थानीय लोग चिंतित हैं।
पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है। इस घटना ने सड़क किनारे खड़ी वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन ने संबंधित स्थान पर सुरक्षा उपाय बेहतर करने और घटना की जांच करने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़े : कन्नौज : मेडिकल कॉलेज की नर्सों ने नौकरी छिन जाने के डर से मुख्यमंत्री और विधायक से लगाई गुहार














