
महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में एक गुरुकुल प्रमुख और शिक्षक पर नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, गुरुकुल के प्रमुख भगवान कोकरे महाराज ने उसके साथ छेड़छाड़ की, जबकि शिक्षक प्रीतेश कदम ने उसे धमकी दी कि वह चुप रहे। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना रत्नागिरी जिले के खेड़ तालुका के लोटे क्षेत्र में स्थित एक वारकरी गुरुकुल की है, जहां महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से विद्यार्थी आध्यात्मिक शिक्षा प्राप्त करने आते हैं। पीड़िता भी कुछ समय से इसी गुरुकुल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। आरोप है कि गुरुकुल के प्रमुख भगवान कोकरे महाराज ने उसके साथ बार-बार अनुचित हरकतें कीं। पीड़िता ने बताया, “जब भी मैं कमरे में अकेली होती, वह अंदर आते, मुझे घूंसा मारते और मेरी छाती को टच करते।” इस तरह से यौन उत्पीड़न की शुरुआत हुई।
पीड़िता ने बताया कि उसने यह बात पहले गुरुकुल के एक सदस्य को बताई थी, लेकिन उसे धमकी दी गई कि यदि उसने कुछ बताया तो उसके परिवार की बदनामी होगी। लगातार बढ़ते उत्पीड़न के बाद उसने अपने परिजनों को पूरी बात बताई, जिसके बाद परिवार ने पुलिस से शिकायत की।
खेड़ पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर भगवान कोकरे महाराज और शिक्षक प्रीतेश प्रभाकर कदम के खिलाफ POCSO अधिनियम की धाराओं सहित भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। घटना का खुलासा होते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
उद्धव गुट के विधायक भास्कर जाधव ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए संदेह जताया कि यह केवल एक छात्रा तक सीमित नहीं है, बल्कि संभव है कि कई अन्य छात्राओं के साथ भी ऐसा हो सकता है। उन्होंने कहा, “कोकरे महाराज बीजेपी के पदाधिकारी हैं और बीजेपी के पदाधिकारियों से यही उम्मीद थी।”
यह भी पढ़े : Bihar Election : प्रशांत किशोर बोले- खुद नहीं लड़ूंगा बिहार चुनाव, अगर जनसुराज जीती तो…