
New Vice President : जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद देश के उपराष्ट्रपति का पद खाली हो गया है। जिसके बाद अब नए उपराष्ट्रपति के नाम पर मंथन भी शुरू हो गया है। इसी के साथ ही दिल्ली की सत्ता के गलियारों में नई राजनीति भी शुरू हो गई। सभी की नजर उपराष्ट्रपति की कुर्सी पर टिकी है। विपक्ष के साथ-साथ अब देश भी जानना चाहता है कि आखिर नये उपराष्ट्रपति कौन होंगे?
संविधान के अनुच्छेद 68 के अनुसार, अगले छह महीनों में नए उपराष्ट्रपति का चुनाव होना जरूरी है। भाजपा सरकार ने चार चेहरों पर चर्चा भी कर ली है, जिसमें एक नाम फाइनल किया गया है। चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है और अगले 72 घंटों में चुनाव का शेड्यूल भी घोषित किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि अगस्त के अंत तक नया उपराष्ट्रपति चुना जाएगा।
बता दें जिन चार नामों पर चर्चा हो रही है, उनमें एक नाम को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है। अगला उपराष्ट्रपति बिहार से ही चुना जाएगा और वह हैं आरिफ मोहम्मद खान। वर्तमान में आरिफ मोहम्मद खान बिहार के राज्यपाल हैं और इस नाम पर बीजेपी और आरएसएस दोनों सहमत हैं। यह नाम, शायद, भारतीय जनता पार्टी के लिए दूसरा अब्दुल कलाम साबित हो सकता है। जब नरेंद्र मोदी मालदीव और ब्रिटेन के दौरे से लौटेंगे, तो उनके नाम पर आधिकारिक मुहर लग जाएगी।
आरिफ मोहम्मद खान संविधान में अच्छी पकड़ रखते हैं और संसद में बहसें जीतने की क्षमता भी रखते हैं। वह एक प्रोग्रेसिव मुस्लिम चेहरा हैं, जो रूढ़िवादी और कट्टरपंथ के खिलाफ खड़े रहते हैं। हिंदू संस्कृति और सभ्यता का समर्थन करते हैं।
1986 में, जब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी राजनीति में नई शुरुआत कर रहे थे, तब शाह बानो केस चर्चा में आया। इस केस में, मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों ने नया रास्ता दिखाया, और आरिफ मोहम्मद खान ने उस फैसले का समर्थन किया। उन्होंने संसद में अपने भाषण की शुरुआत मौलाना आजाद के विचारों से की और कहा कि कुरान के अनुसार, तलाकशुदा महिलाओं का उचित हक मिलना चाहिए।
वर्तमान में, वक्फ का मसला गरमाया हुआ है। आरिफ मोहम्मद खान वक्फ में बदलाव के पक्ष में हैं, और उन्होंने इससे जुड़े सुधारों पर तार्किक बयान दिए हैं। उनका यह नजरिया सेकुलर पार्टियों को भी रास आएगा।
जैसे ही चुनाव का समय नजदीक आएगा, उनका नाम और मजबूत हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, उनके नाम पर मुहर लग चुकी है, और बस प्रधानमंत्री मोदी की वापसी का इंतजार है ताकि नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाए।
यह भी पढ़े : इस राज्य में शादी से पहले HIV टेस्ट करवाना होगा अनिवार्य, सरकार बनाने जा रही नया कानून