
प्रयागराज। जिले के नैनी बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय नैनी बाजार मे शुक्रवार को वार्षिकोत्सव, शारदा संगोष्ठी एवं प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बायो सीएनजी गैस प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर हिमांशु श्रीवास्तव, पार्षद राकेश जायसवाल एवं उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष अनुरागिनी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य अंजू सिंह ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
सर्वप्रथम बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना नृत्य नाटिका के माध्यम से की तत्पश्चात कक्षा 1 से 5 तक के छोटे-छोटे बच्चों ने भारतीय संस्कृति को परिलक्षित करते हुए सुंदर-सुंदर गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अच्छे अंक पाने वाले बच्चों के माता-पिता को भी बच्चों के साथ ही सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका पूनम मणि ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बायो सीएनजी गैस प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर हिमांशु श्रीवास्तव, पार्षद राकेश जायसवाल, अजय कुमार, उ. प्र. महिला शिक्षक संघ अध्यक्ष अनुरागिनी सिंह, प्रधानाचार्य अंजू सिंह, शिक्षक गण विमल जायसवाल, पूनम मणि, तजीन फातिमा, नीरजा, सरिता सिन्हा, सुषमा कनौजिया, अर्चना, वरिष्ठ, मीडिया प्रभारी आर के शुक्ला, कृष्णा केसरवानी आदि उपस्थित रहे।