हरियाणा में आगामी खेल प्रतियोगिताओं की तारीखों की घोषणा : 2025-26 खेल कैलेंडर जारी

पलवल : हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने वर्ष 2025-26 के लिए राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का कैलेंडर जारी करने की घोषणा की। इस कैलेंडर से खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं की अग्रिम जानकारी मिलेगी, जिससे वे बेहतर तैयारी कर सकेंगे। राज्य स्तरीय मंच पर पदक जीतने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का नाम रोशन करेंगे।गौरव गौतम ने शनिवार काे बताया कि 16 से 18 मई 2025 को राज्य स्तरीय अखाड़ा दंगल प्रतियोगिता होगी। इसके बाद 6 से 8 जून को स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप, 20 से 22 जून को सीनियर स्टेट खेल महाकुंभ, 4 से 6 जुलाई को स्टेट वॉलीबॉल और 18 से 20 जुलाई को स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। अगस्त में 1 से 3 तारीख को स्टेट बैडमिंटन और 22 से 24 को स्टेट स्विमिंग प्रतियोगिता होगी। सितंबर में 5 से 7 तारीख को स्टेट बास्केटबॉल, 18 से 28 तक सीएम कप, अक्टूबर में 10 से 12 तक स्टेट ताइक्वांडो और 24 से 26 तक स्टेट जिम्नास्टिक प्रतियोगिताएं होंगी।नवंबर में 7 से 9 तारीख को स्टेट हैंडबॉल, 20 से 25 तक मिल्खा सिंह मेमोरियल दौड़ और 21 से 23 तक स्टेट रग्बी प्रतियोगिता होगी। दिसंबर में 12 से 14 तारीख को स्टेट इंटर नर्सरी प्रतियोगिता आयोजित होगी। साल 2026 में 2 से 4 जनवरी को इंटर डिपार्टमेंट स्टेट खेल प्रतियोगिता, 23 से 26 फरवरी को गुरुग्राम मैराथन और 2 मार्च को फरीदाबाद मैराथन होगी।खेल मंत्री ने कहा कि यह कैलेंडर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और देश-प्रदेश का गौरव बढ़ाने का सुनहरा अवसर देगा। उन्होंने युवा खिलाड़ियों से इन प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें