
नैनीताल : जनपद नैनीताल में ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन विभाग के द्वारा जारी उपचुनाव कार्यक्रम के तहत नामांकन पत्र 14 नवम्बर तक दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 15 नवम्बर को की जाएगी, जबकि 16 नवम्बर को नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। मतदान 20 नवम्बर को होगा तथा मतगणना 22 नवम्बर 2025 को की जाएगी।
इस उपचुनाव में जनपद के विभिन्न विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 2268 रिक्त पदों पर मतदान होगा। इनमें विकासखंड हल्द्वानी में 230, ओखलकांडा में 419, रामनगर में 201, बेतालघाट में 343, रामगढ़ में 360, कोटाबाग में 204, भीमताल में 265 तथा धारी में 246 रिक्त पद शामिल हैं। जिला प्रशासन ने निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने की तैयारी प्रारंभ कर दी है। संबंधित उपजिलाधिकारियों व विकासखंड अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस प्रशासन को भी सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की व्यवधान की स्थिति उत्पन्न न हो। निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और पंचायतों में जनप्रतिनिधित्व को सशक्त बनाने में योगदान दें।










