
महराजगंज। महराजगंज महोत्सव का दूसरा दिन बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी के नाम रहा। शनिवार की रात, पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित इस भव्य आयोजन में हजारों की भीड़ उमड़ी, और सुर, लय व ताल के संगम ने ऐसा माहौल रचा कि देर रात तक लोग झूमते-थिरकते रहे। रात 8:50 बजे, मंच पर पहुंचे अंकित तिवारी ने अपने लोकप्रिय गीत “यूँ तुझसे मिलने की मोहब्बत आई है” से शुरुआत की।

इसके बाद, “मेरे रामजी से कहना” जय श्रीराम प्रस्तुत कर दर्शकों को भक्ति रस में डुबो दिया। रोमांटिक गीतों की श्रृंखला में “बस तुमसे ही”, “सनम तेरी कसम” और “खैरियत पूछो” जैसे गीतों ने युवाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंग-बिरंगी लाइटों और वाद्य यंत्रों की थाप ने वातावरण को और भी जीवंत बना दिया। दर्शक देर रात तक गीतों की धुन पर थिरकते रहे, और हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।

इससे पहले, कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना, नगर पालिका अध्यक्ष डा. पुष्पलता मंगल सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर, अपर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार, निर्मेश मंगल, पनियरा ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला और संजीव शुक्ला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : नीतीश ही एनडीए का चेहरा, कोई ‘एकनाथ शिंदे’ नहीं बनेगा… अमित शाह बोले- भारत कोई धर्मशाला नहीं










