
प्रयागराज : योगी सरकार पशुपालकों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक राजस्व ब्लॉक में एक पशु जन औषधि केन्द्र खोलेगी। यह जानकारी मंगलवार को प्रयागराज के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. शिवनाथ यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि योगी सरकार पशुपालकों को सस्ती दरों पर पशुओं की औषधियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रयागराज जिले के प्रत्येक राजस्व ब्लॉक में पशु जन औषधि केन्द्र की स्थापना करेगी।जाने कौन होगा पात्र लाभार्थी डॉ.शिवनाथ यादव ने बताया कि इस केन्द्र खोलने के लिए प्रधानमंत्री कृषक समृद्धि केन्द्र सहकारी समितियां ही इसे खोल पाएंगी।आवेदन करने के लिए क्या है अनिवार्य इन दुकानों को खोलने के लिए फार्मासिस्ट का पंजीकरण प्रमाणपत्र और ड्रग्स लाइसेंस और 120 वर्ग फिट जमीन होना चाहिए। आवेदन करने के लिए निर्धारित शुल्क 5 हजार रूपए होना अनिवार्य है।जाने कहां करना है आनलाइन आवेदन जिसे आवेदन करना है वह कृषि विभाग की वेबसाइट https://pashuaushadhi.dahd.gov.inशासन ने योजना के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश के सभी मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों अपर निदेशक ग्रेड -2 को निर्देशित किया गया है।डॉ शिवनाथ यादव ने बताया कि पशुपालन विभाग इस योजना को आगे बढ़ाएगा।










