अनिल कपूर को सरेआम पीटने की धमकी दी थी ये एक्ट्रेस, माधुरी थीं वजह !

शायद ही कभी किसी ने अनिल कपूर को लेकर को चर्चा या विवाद सुना हो,अनिल कपूर बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर है जो विवादों से हमेशा ही दूर रहे है,पर आज हम आपके लिए अनिल जी से जुड़ी एक खबर लेकर आये है,अनिल कपूर को एक बार पीटने की धमकी मिली थी,और इसके पीछे वजह थी माधुरी दीक्षित।

दरअसल माजरा ये था कि अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर ने तब्बू की बहन फराह नाज़ से एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया था, जिसमे वो सिर्फ अनिल कपूर के साथ ही फ़िल्मे कर सकती थी,इधर अनिल कपूर थे जो धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को प्रोमोट करने में लगे हुए थे.ये बात फराह को पसंद नहीं आयी ।

अनिल और फराह एक साथ एक फ़िल्म में काम कर रहे थे, फराह ने फ़िल्म साइन कर अपनी फीस भी ले ली थी,और शूटिंग भी शुरू होने वाली थी, के अनिल कपूर ने फराह को रेप्लस कर माधुरी दीक्षित को लेने की ज़िद कर ली.फराह को भी ये बात पता चल गयी,

अनिल ने प्रोडूसर पर काफी दबाव बनाया के वो माधुरी को इस फिल्म की बतौर हीरोइन ले, ये बात सुनकर फराह गुस्से में आ गई, और एक इंटरव्यू में अनिल कपूर को पीटने की धमकी भी दे डाली.

इतना ही नहीं फराह ने माधुरी को लेकर भी कुछ टिप्पड़ी कर दी थी जिसके चलते माधुरी इस फिल्म से दूर हो गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें