विवाहिता की मौत से आक्रोशित मायके वालों ने ससुर को पीटा

झांसी। जनपद के समथर थाना क्षेत्र के ग्राम मगरौरा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मामला गर्मा गया है। सोमवार को प्रेम कुमारी की मृत्यु के बाद पति समेत ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मायके वालों की उपस्थिति में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया।

मंगलवार को जैसे ही 60 वर्षीय ससुर राजाराम अपने घर लौटा, नाराज मायके वालों ने उस पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों ने किसी तरह मामला शांत कराया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल राजाराम को मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में निगरानी बढ़ा दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई