
विकासनगर। गुरुवार को नरो इको रिसोर्ट में राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ओबीसी समाज के संबंध में हाईकोर्ट के फैसले के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इससे पूरे उत्तराखंड में ममता बनर्जी के खिलाफ पूरे ओबीसी समाज मैं रोष व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज के सभी लोग ममता बनर्जी की कड़ी निंदा करते हैं। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा ज़िलाध्यक्ष रविंद्र धीमान, महामंत्री नरेंद्र तोमर, रविंद्र यादव, उपाध्यक्ष चतर सिंह, वीरता गुरुंग, सोहन सिंह तोमर आदि थे।















