
- अखिल भारतीय साहित्य परिषद का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
बांदा। प्रयागराज महाकुंभ और सनातन धर्म के प्रति अनर्गल बयानबाजी करने वालों के खिलाफ अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिलाध्यक्ष राम प्रताप शुक्ल मानस किंकर के नेतृत्व में गुरुवार को पदाधिकारियों व सदस्यों ने कलक्ट्रेट में महाकुंभ व सनातन धर्म के प्रति अनर्गल बयानबाजी करने वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया।
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जे.रीभा को सौंप कर प्रयागराज महाकुंभ और सनातन धर्म के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करते हुए विरोध किया था। ऐसे लोगों पर दंड़ात्मक कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर शांतनु चतुर्वेदी, राजेंद्र तिवारी स्वदेश, राम प्रसाद वर्मा, आरसी योगा, ठाकुर दास शर्मा पंछी, भूपति प्रसाद शर्मा, रमाकांत पांडेय समेत तमाम साहित्य विद् व संगठन सदस्य उपस्थित रहे।













