आरक्षी द्वारा शिक्षक की हत्या से शिक्षकों में आक्रोश,

मूल्यांकन केंद्रों पर मौन धारण कर शोक प्रकट किया

भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।मुजफ्फरनगर में आरक्षी द्वारा शिक्षक की हत्या से आक्रोशित शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्रों पर घटना की निंदा करते हुए शोक और आक्रोश प्रकट किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गय्यूर आसिफ़ तथा जिला मंत्री विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से घटना की निंदा करते हुए शासन से फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर आरोपी आरक्षी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। हमारे संवाददाता सुधीर कुमार के अनुसार संगठन के पदाधिकारी जनपद के तीनों मूल्यांकन केंद्रों राजा ज्वाला प्रसाद इंटर कॉलेज, बिजनौर इंटर कॉलेज, तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर में पहुंचे तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ शोक सभा आयोजित कर दिवंगत शिक्षक साथी की आत्मा के लिए प्रार्थना की तथा शासन से आरोपी सिपाही के विरुद्ध कड़ी धाराओं मुकदमा कायम कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। आसिफ ने कहा कि शहीद धर्मेंद्र कुमार की तरह से हमारे सभी शिक्षक साथी समय-समय पर बहुत सारे शासकीय कार्यों पर पुलिस सुरक्षा में जाते हैं किंतु यदि इसी प्रकार रक्षक ही भक्षक बनने लगे तो कोई भी शिक्षक या कर्मचारी किसी भी सरकारी ड्यूटी पर जाते हुए डर एवं भय का अनुभव करेगा। अतः आवश्यक है कि सरकार ऐसे क्रूर एवं जघन्य अपराध करने वाले आरक्षी के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी जघन्य घटना को अंजाम न दे पाए। संगठन ने शासन से धर्मेंद्र कुमार के परिवार को एक करोड रुपए की सहायता राशि तथा परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर में आयोजित शोकसभा में जिला मंत्री विनोद कुमार, जिला उपाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह, राजकीय शिक्षक संघ से अमित शर्मा, सुभाषचंद, डॉक्टर निर्मला शर्मा,रंजना चौहान, डॉ निर्मला शर्मा, कोषाध्यक्ष मयूर मलिक, ब्रजवीर सिंह, जावेद बेग,राजेंद्र सोलंकी, वीरेंद्र कुमार, भानु प्रकाश सिंह, मुहम्मद इदरीस, इलियास अहमद, गौरव कुमार, कुलवीर सिंह, खलील अहमद, रामगोपाल सिंह, देवेंद्र कुमार, आदि शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें