आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श केन्द्र के रूप में विकसित करना है

बाराबंकी। प्री-प्राइमरी शिक्षा के अन्तर्गत लर्निंग साइट के रूप में विकसित करने के सम्बन्ध में मिशन बालवाटिका का उपेन्द्र सिंह रावत सांसद की अध्यक्षता में डीआरडीए गांधी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श केन्द्र के रूप में विकसित करना है। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कहा कि यूएसएडी को धन्यवाद देता हॅू कि जनपद बाराबंकी को इस कार्यक्रम के लिए चुना।आजादी के बाद शिक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए बहुत सारे प्रयास किये गये।

नई शिक्षा नीति को लागू करने का उद्देश्य है कि हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो। इसके लिए हम सभी को अपने कर्तव्य को सत्यनिष्ठा से निभाना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षाविदो ने जो कल्पना की है हम सभी उस शिक्षा व्यवस्था की ओर बढ़ रहे है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए यह प्रोग्राम बहुत ही सराहनीय है।

कार्यक्रम के दौरान वहां पर उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत किया। इस दौरान एडी बेसिक, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डायट प्राचार्य, आईपईएल की हेड, केयर इण्डिया की प्रतिनिधि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories