और अचानक चारबाग से गायब हो गई मानसिक विक्षिप्त महिला

Lucknow : रविवार को मानसिक विक्षिप्त महिला के बच्चे को पिंक पुलिस बूथ द्वारा चाइल्ड लाइन भेजे जाने के बाद सोमवार को महिला अचानक गायब हो गई। सारा दिन तलाश के बावजूद वह नहीं मिल सकी। नाका थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पिंक बूथ की पुलिस भी उसे खोजने में लगी हुई है।

गौरतलब है कि चारबाग बस अड्डे के पास मौजूद पिंक बूथ की पुलिस ने रविवार को मानसिक विक्षिप्त महिला के बच्चे को छीन लिया था और महिला के आग्रह के बाद भी बच्चे को चाइल्ड लाइन भेज दिया। नाका पुलिस के अनुसार चाइल्ड लाइन भेजने से पहले बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराया गया था, जिसमें बच्चा स्वस्थ पाया गया और उसे चाइल्ड लाइन भेज दिया गया।

मेडिकल परीक्षण में बच्चे के स्वस्थ होने से यह साबित होता है कि मां मानसिक विक्षिप्त ही सही, लेकिन बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील थी और सही तरीके से उसकी देखभाल कर रही थी।

दैनिक भास्कर द्वारा महिला का सोमवार को पता लगाने पर मालूम हुआ कि वह पूरे दिन कहीं नजर नहीं आई। सुबह से शाम तक उसकी खोज की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आसपास के दुकानदारों और विक्रेताओं ने बताया कि महिला का बच्चा छीने जाने के बाद वह लगातार रोती रही और उसके बाद आज वह नजर नहीं आई। रोजाना वह बच्चे के लिए बस अड्डे और आसपास की बसों में आती रहती थी।

ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम

Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें