एक करोड़ की लागत से मां शीतला देवी मंदिर का होगा सुंदरीकरण और जीणोद्धाररू एमएलसी

सीतापुर: नगर पालिका परिषद बिसवां की ओर से आयोजित हरिशंकरी वृक्षारोपण अभियान के तहत मां शीतला देवी मंदिर परिसर में हरिशंकरी पौधों का रोपण विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद बिसवां के अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सीतापुर एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि ये पेड़ हजारों साल तक जीवित रहते हैं। जहां हरिशंकरी का पेड़ लगाया जाता है, वहां जल की कोई कमी नहीं होती। पर्यावरण स्वच्छ रहता है और सुख, समृद्धि तथा शांति बनी रहती है। सभी देवी-देवताओं का वास इसमें माना जाता है। जब तक हरिशंकरी वृक्ष रहेगा, तब तक उसका नाम रहेगा।

उन्होंने कहा कि वार्ड के सभासदों सहित सम्मानित नागरिक यह ज़िम्मेदारी लें कि यदि एक भी वृक्ष नष्ट हो जाए, तो उसकी पुनः रोपण की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि मां शीतला देवी मंदिर के सुंदरीकरण के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही वहां के आवश्यक कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।

विशिष्ट अतिथि विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि हमने यहां हरिशंकरी वृक्षारोपण कर प्रकृति से खुद को जोड़ने का कार्य किया है। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। सावन के महीने में हम सभी किसान और नौजवान एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, यह प्रकृति के असंतुलन का परिणाम है। प्रकृति ने हमेशा हमें दिया और हमने उसे नुकसान पहुँचाया। आज निरंतर पेड़ों की कटाई हो रही है, जो चिंता का विषय है। यही कारण है कि सावन में भी हम बादलों की ओर निहारते रह जाते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर अवश्य लगाएं। हरिशंकरी वृक्ष ऐसा वटवृक्ष बनें, जो आने वाली पीढ़ियों को छाया प्रदान करे और प्रकृति हमारे साथ बनी रहे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जितना जरूरी पेड़ लगाना है, उतना ही आवश्यक है उनकी देखभाल करना।

अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के उपरांत बिसवां के सभी 25 वार्डों में हरिशंकरी पौधे लगाए गए।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक प्रांत सह संयोजक लोक भारती वेद रत्न, विभाग सेवा प्रमुख आरएसएस विमलेश अवस्थी, जिला पर्यावरण गतिविधि प्रमुख ऋतुराज सिंह, रवि प्रकाश लोक भारती, जिला कार्यकारिणी, श्री कृपा दयाल म्युनिसिपल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनूप मिश्रा, उपप्रधानाचार्य मोहम्मद असलम, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज गुप्ता, सभासद नीरज मिश्रा, जय सिंह सेवा भारती, समाजसेविका रेनू मेहरोत्रा, कौशल मिश्रा, मुकुट बिहारी बाजपेई, आशीष सिंह, आशीष यादव, गणेश, सौरभ तिवारी, महेंद्र, काशिफ अरशद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:

श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/

दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल